Title of the document All donations are exempted from tax deduction under 80G Act of Income Tax

Events & Activities 2019-20

(सत्र २०१९-२०)

07-04-2019 :

समिति की स्थापना, नामकरण, पदाधिकारियों का चयन, संविधान रचना कार्यभार, कार्य स्थल (कार्यालय) का चयन किया गया, संविधान रचना का कार्यभार सौंपा गया।

05-05-2019 :

संविधान का प्रस्तुतीकरण एवं पारित किया गया।

08-06-2019 :

समिति का निशान साहिब (लोगो), लैटर हैड, रसीद-बुक, कलेंडर, विजिटिंग कार्ड के प्रारूप का कार्यभार सौंपा गया। सतगुरु रविदास जी महाराज के जयंती कार्यक्रम (09-02-2020) की रूपरेखा तैयार की गई।

07-07-2020 :

समिति के निशान साहिब, लैटर हैड, रसीद-बुक, कलैंडर, विजिटिंग कार्ड के प्रारूपों की विवेचना हुई एवं पारित किए गये। समिति के उपयोग हेतु नया लैपटॉप खरीदने का प्रस्ताव पारित। समिति के प्रचार प्रसार के लिए वैबसाइट बनवाने, बैज़ और स्टैंपस् (मोहर) के प्रारूप तैयार करने का कार्यभार सौंपा गया ।

08-09-2019 :

समिति के उपयोग हेतु लैपटॉप की खरीददारी की गई। लैटर हैड, रसीद बुक, कलैंडर, विजिटिंग कार्ड तथा वैबसाइट बनवाने के आदेश दिए गए। बैज़ व स्टैम्पस् (मोहरों) के प्रारूपों का प्रस्तुतीकरण, विवेचना एवं पारित किया गया ।

02-11-2019 :

समिति का निशान साहिब एवं बैज़ लैटर हैड, रसीद बुक, कलैंडर, विजिटिंग कार्ड तैयार, प्रस्तुतीकरण तथा अनावरण किया गया। समिति की वैबसाइट तैयार तथा डैमो दिखाया गया। सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती कार्यक्रम (09-02-2020) की रूपरेखा तैयार की गई।

09-02-2020 :

सतगुरु रविदास जी महाराज की जयंती कार्यक्रम मनाया गया। समिति के कार्यों एवं गतिविधियों का प्रचार प्रसार किया गया। सतगुरु कबीर साहेब जी महाराज की जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।