Title of the document All donations are exempted from tax deduction under 80G Act of Income Tax

Events & Activities 2021-22

(सत्र २०२१-२२)

24-06-2021 :

सतगुरु कबीर साहेब जयंती कार्यक्रम मनाया गया एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सतगुरु कबीर साहेब जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर समिति के कार्यों एवं गतिविधियों का प्रचार प्रसार तथा चिकित्सकों का सम्मान किया गया। गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ कार्यक्रम (13-09-2021) की रूपरेखा तैयार की गई ।

13-09-2021 :

गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया तथा कडा प्रसाद (हलवा-प्रसाद) बरताया गया। सतगुरु नानकदेव जी महाराज की जयंती (13-11-2021) कार्यक्रम रूपरेखा तैयार की गई। सतगुरु रविदास जी महाराज के जयंती कार्यक्रम (16-02-2022) की रूपरेखा तैयार की गई।

13-11-2021 :

सतगुरु नानकदेव जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी एवं गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया और लंगर प्रसाद बरताया गया ।

16-02-2022 :

सतगुरु रविदास जी महाराज के जयंती कार्यक्रम एवं निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होकर सतगुरु रविदास जी महाराज की शिक्षा एवं बाणी का प्रचार प्रसार किया। समिति के कार्यों एवं गतिविधियों का प्रचार प्रसार किया। नेत्र रोगियों की नेत्र शल्य चिकित्सा करवाई गई। चिकित्सकों का सम्मान किया गया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम (14-04-2022) की रूपरेखा तैयार की गई।